
बानसूर (अलवर) 01 Aug 2024
आज क्षेत्र से पधारे स्नेहजनों से जयपुर निज निवास पर मुलाकात की।
मेरे विधानसभा क्षेत्र में नयाबास से वाया नृसिंहपुरा, बासदयाल, रसनाली, खेड़ा-श्यामपुरा होते हुए नई सड़क तक 19.5 km एमडीआर रोड की स्वीकृति पर और बिलाली से वाया बड़ा गांव, कराना रोड की स्वीकृति एवं नारायणपुर को नगरपालिका का दर्जा मिलने पर सभी आगंतुकों ने धन्यवाद व आभार जताया।।
यह आप सबके साथ एवं क्षेत्र के आशीर्वाद का ही फल है कि सरकार बनने के पहले ही साल में बानसूर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
मैं आप सभी को विश्वाश दिलाता हूं, बानसूर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है, यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा
0